Last Modified: लंदन ,
बुधवार, 18 जून 2014 (23:17 IST)
मैच फिक्सिंग के लिए पाक क्रिकेटर पर आजीवन प्रतिबंध
FILE
लंदन। ससेक्स और पाकिस्तान 'ए' टीम के पूर्व गेंदबाज नावेद आरिफ पर मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद बुधवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
आरिफ को ससेक्स और केंट के बीच अगस्त 2011 में 40 ओवर के मैच के संबंध में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के छह उल्लंघनों का दोषी पाया गया।
ईसीबी ने 32 वर्षीय आरिफ को ईसीबी, आईसीसी या किसी अन्य राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी भी तरह की क्रिकेट में खेलने, कोचिंग या भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा, बुधवार की घोषणा से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि ईसीबी का क्रिकेट में भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता का रवैया है और वह इसे जड़ से खत्म करेगा और जो भी खेल की अखंडता के लिए खतरा पैदा करेगा उसे सजा देगा।
बाएं हाथ के स्पिनर आरिफ 2011 में ससेक्स से जुड़े थे और वह इस काउंटी टीम के साथ दो सत्र तक रहे थे। (भाषा)