• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मैग्राथ के लिए नामांकन गौरवपूर्ण

ग्लेन मैग्राथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने कहा है कि 'ऑस्ट्रेलियन ऑफ द इयर' पुरस्कार के लिए नामांकित होना उनके लिए बहुत गौरव की बात है।

सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में से एक मैग्राथ ने कहा कि वह क्रिकेट से अलग होने के बाद अब एक आम आदमी की तरह अपना जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे समय में इतने बडे पुरस्कार के लिए नामांकित होना बहुत खास है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बच्चे यह जानते हैं कि वे उनके साथ कैनबरा में क्यों आए हैं? उन्होंने कहा हाँ जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हाँ, ऑस्ट्रेलियन ऑफ द इयर पुरस्कार लेने के लिए। मुझे लगता है कि पिछले छह से आठ महीनों में यह उनके लिए एक बहुत खास यात्रा है।

उल्लेखनीय है कि मैग्राथ ने दिसम्बर 2006 में सिडनी में पाँचवें एशेज कप के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि 2007 विश्व कप के बाद उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।