Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 19 जून 2014 (16:20 IST)
मुदगल समिति की जांच में शामिल हुए गांगुली
FILE
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 6ठे सत्र में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली समिति की जांच में शामिल हुए।
गांगुली समिति की बुधवार को हुई पहली बैठक के लिए विशेष रूप से यहां आए।
न्यायमूर्ति मुदगल ने गुरुवार को कहा कि हां, सौरव गुरुवार को जांच में शामिल हुए। उनकी नियुक्ति के बाद यह पहली बार है, जब वे निजी रूप से मिले हैं। बैठक मेरे कार्यालय में हुई और मैं सोचता हूं कि विचार-विमर्श फलदायी होगा।
उन्होंने कहा कि हमने सौरव के पास वे दस्तावेज पहले ही भेज दिए थे जिन्हें बैठक में शामिल होने से पहले पढ़ने की जरूरत थी। वे तैयार होकर आए थे। (भाषा)