• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मुझे पीछे छोड़ सकते हैं मोर्कल: डोनॉल्ड

एलन डोनॉल्ड
अपने जमाने के तूफानी गेंदबाज एलन डोनॉल्ड का मानना है कि मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका का अगला तूफान बन सकता है और उसमें उनकी तमाम उपलब्धियों को पीछे छोड़ने की कूवत है।

डोनॉल्ड ने कहा कि उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यदि उन पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाता है और उनका अच्छी तरह से प्रबंधित किया जाता है तो वह उन सब उपलब्धियों को पीछे छोड़ सकता है जो मैंने अपने करियर में हासिल की।

टेस्ट क्रिकेट में 330 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा अभी हमने उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है और मैं बल्लेबाजों पर उनका दबदबा देखने के लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकता। उसे संभालकर रखो और वह विश्व क्रिकेट पर राज कर सकता है।

डोनॉल्ड ने कहा कि लगभग 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला मोर्कल ऑस्ट्रेलियाई दौरे में दक्षिण अफ्रीका का मुख्य हथियार होगा।