• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 27 मई 2014 (23:40 IST)

मुंबई और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबला

आईपीएल
FILE
मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम और गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच कल यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग एलीमिनेटर मैच में काफी रोमांचक होने की भविष्यवाणी की है।

फ्लेमिंग ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुंबई ने पिछले साल हमारे खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस साल दो जीत (राउंड रोबिन चरण में यूएई और वानखेड़े स्टेडियम पर जीत) से हमने कुछ बदला चुकता किया लेकिन यह आसान नहीं होने वाला। यह मुंबई का घरेलू मैच है। हमें बेहद अच्छा खेलना होगा। वानखेड़े में उनके साथ हमारा मुकाबला शानदार रहा और कल भी इससे कुछ अलग नहीं होने वाला।

उन्होंने कहा, हम अच्छी फार्म में हैं और हमने जिस तरह सेमीफाइनल (प्ले आफ) में जगह बनाई है उससे खुश हैं। यह प्रदर्शन में निरंतरता को दिखाता है। बेशक सेमीफाइनल में गंवाने के लिए काफी कुछ है। हमें यह भी पता है कि चैम्पियन बनने के लिए हमें लगातार तीन मैच जीतने होंगे। यह काफी अच्छी चुनौती है। (भाषा)