मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला शुक्रवार को
आईपीएल के प्लेऑफ में अभी भी जगह पक्की नहीं कर सकी मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर यह बाधा दूर करने के इरादे से उतरेगी। मुंबई के 12 मैचों में 16 अंक है लेकिन उसे चार टीमों के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बाकी दो में से एक मैच जीतना होगा। सचिन तेंडुलकर की अगुवाई वाली टीम रॉयल्स के खिलाफ यह लक्ष्य हासिल करने उतरेगी। शेन वार्न की राजस्थान रॉयल्स टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। मुंबई को आखिरी लीग मैच 22 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।रॉयल्स के सिर्फ 11 अंक है। मुंबई के लिए जयपुर में पिछले महीने रॉयल्स के हाथों मिली सात विकेट से हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है। जयपुर में मुंबई की टीम आठ विकेट पर 94 रन ही बना सकी थी और रॉयल्स ने 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था।
पिच को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव संजय दीक्षित से हुई सार्वजनिक बहस के कारण भारी जुर्माना झेलने वाले वार्न का तेंडुलकर के खिलाफ यह आखिरी मैदानी मुकाबला है। इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी स्वरूपों को अलविदा कह रहे वार्न आखिरी बार चैम्पियन बल्लेबाज तेंडुलकर के खिलाफ उतरेंगे।