माइकल वॉन को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उम्मीद जताई है कि मौजूदा टीम 2005 की तरह एशेज श्रृंखला जीतेगी। वॉन ने कल पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वॉन की अगुआई में इंग्लैंड ने चार बरस पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 साल बाद एशेज श्रृंखला जीती थी लेकिन 2006-07 में इंग्लैंड को 5-0 से पराजय का सामना करना पड़ा। वॉन घुटने की चोट के कारण उस श्रृंखला से बाहर थे।वॉन ने हालाँकि कहा इंग्लैंड की टीम अपनी धरती पर हमेशा अच्छा खेलती है। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में गहराई है, लेकिन हमारे पास भी 20 विकेट है और मुझे पूरा यकीन है कि हम यह श्रृंखला जीत सकते हैं।ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा उसका सामना करना मुझे पसंद नहीं था। वह बेहतरीन तेज गेंदबाज और उम्दा हरफनमौला है।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बारे में उन्होंने कहा वह बेहतरीन खिलाड़ी शानदार बल्लेबाज और अच्छा कप्तान है। वह 2005 की हार का कलंक मिटाने को बेताब होगा। यह बेहतरीन श्रृंखला होगी।