गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत-पाक वनडे का प्रायोजक इंडियन ऑयल

भारत पाकिस्तान वनडे प्रायोजक इंडियन ऑयल
भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पाँच मैचों की आगामी एक दिवसीय श्रृंखला में इंडियन ऑयल कप के लिए भिड़ेंगे।

कपंनी की विज्ञप्ति के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा प्रायोजित यह तीसरी बड़ी श्रृंखला होगी। इससे पहले इंडियन ऑयल ने श्रीलंका की मेजबानी में 2004 में हुए एशिया कप और 2005 में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के प्रायोजन का जिम्मा संभाला था।

पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला गुवाहाटी में पाँच नवंबर से शुरू होकर जयपुर में 18 नवंबर को खत्म होगी। इसके अन्य मैच आठ नवंबर को मोहाली, 11 नवंबर को कानपुर और 15 नवंबर को ग्वालियर में खेले जाएँगे।

विज्ञप्ति के अनुसार इंडियन ऑयल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट का आधिकारिक विश्व में प्रायोजक भी है। इसमें भारत में पिछले साल हुई चैम्पियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज में मार्च-अप्रैल में हुआ विश्वकप भी शामिल है।