भारत को पाक दौरा करना चाहिए-असलम
पूर्व हॉकी ओलिंपियन असलम शेर खान ने भारत सरकार से टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर भेजने का आग्रह किया है।असलम ने कहा कि खेल मामलों में राजनीतिक फैसले नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से क्रिकेट टीम को अगले वर्ष के शुरू में पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया।असलम ने कहा कि खेल में राजनीति का घालमेल नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान दौरा रद्द करना खेल के हित में नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले आज भारतीय खेलमंत्री एमएस गिल ने कहा था कि मौजूदा हालात को देखते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहिए।असलम ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंध अभी नहीं तोड़े हैं इसलिए हमें वहाँ अपनी टीम भेजनी चाहिए। हालाँकि असलम ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन इसके अलावा दोनों देशों को आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकने चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें इस मसले का समाधान करना चाहिए। आतंकवादी दोनों देशों के बीच खेल संबंधों को जारी नहीं देखना चाहते हैं। अगर हम पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम नहीं भेजते हैं तो यह आतंकवादियों की मुराद पूरी होने जैसी बात होगी।