भारत की हावी होने की कोशिश
नागपुर टेस्ट : पहला दिन
-
शराफत खाननागपुर टेस्ट में पहले दिन भारत ने 300 से ज्यादा रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की शुरुआत कर दी है। हालाँकि उसके पाँच विशेषज्ञ बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके हैं, लेकिन कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और इस टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सौरव गांगुली क्रीज पर हैं।धोनी और गांगुली से भारत को उम्मीद होगी कि वे बड़ी पारी खेलकर भारत को टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर हावी कर दें।। नागपुर की पिच देखकर खुशी हो रही है। यहाँ उछाल भी है और बल्लेबाज यदि धैर्य रखें तो स्कोर करना भी आसान है।वीरेंद्र सहवाग को ऐसे विकेट बहुत रास आते हैं, जहाँ थोड़ा उछाल हो, क्योंकि वीरू गेंदबाज की गति का इस्तेमाल करना जानते हैं। सहवाग ने शुरू से ही भारतीय पारी को दिशा दी। जब सहवाग खेलते हैं तो रन तेजी से आते हैं, भारत के पहले पचास रन दसवें ओवर में जबकि 100 रन बीसवें ओवर में पूरे हुए। यह किसी भी टीम के लिए टेस्ट में आदर्श स्थिति है, जब वह पहले सत्र में ही 100 रनों का आँकड़ा पार कर ले। भारत ने सहवाग की बदौलत ऐसा ही किया। भारत के लिए एक और अच्छी बात रही कि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित किया। उन्होंने 33 रनों की पारी में ही दर्शाया कि वे प्रतिभा के धनी हैं।सचिन तेंडुलकर की पारी का जिक्र इसलिए जरूरी नहीं है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 40वाँ शतक ठोंका, बल्कि इसलिए जरूरी है कि इस पारी में उन्होंने अपनी नैसर्गिक शैली में बल्लेबाजी की। क्रिकेट में जीवनदान मिलना खेल का हिस्सा है, सचिन को जीवनदान देकर कंगारू दबाव में रहे। जिस तरह सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की आलातरीन गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा वह उनके महान बल्लेबाज होने का छोटा सा नमूना है। लक्ष्मण ने आज जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर प्रहार किया, उससे लगा कि रिकी पोंटिंग एंड कम्पनी को लक्ष्मण की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाने में अभी समय लगेगा। अपना पहला टेस्ट खेल रहे जेसन क्रेजा ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर खासा प्रभावित किया। वास्तव में क्रेजा ने भारतीय बल्लेबाजों को अपने स्ट्रोक्स खेलने की इजाजत दी और उनकी गलती करने का इंतजार करते रहे। हमने देखा कि सहवाग और लक्ष्मण अतिआत्मविश्वासी होकर खेलने में ही आउट हुए।नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का पहला सत्र खास रहेगा। पोंटिंग नई गेद ले चुके हैं और नई पिच पर सुबह धोनी और गांगुली को परेशानी आ सकती है।