• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (20:55 IST)

बीसीसीआई को सरकार के जवाब का इंतजार

बीसीसीआई
बीसीसीआई ने आज साफ किया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर सरकार के फैसले के अनुसार चलेगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से कहा इसका फैसला सरकार को करना है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे पर जाना है या नहीं। हम उनके फैसले के अनुसार चलेंगे।

उन्होंने कहा हम पहले ही इस मसले पर सरकार को लिख चुके हैं और अब हमें जवाब का इंतजार है। भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मसले पर ध्यान दिया जाएगा।