• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 3 जून 2014 (21:39 IST)

बीसीसीआई की वित्तीय समिति की बैठक

बीसीसीआई
FILE
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें चरण के समाप्त होने के बाद बीसीसीआई की वित्तीय समिति बुधवार को दिल्ली में बैठक करेगी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

जी गंगाराजू समिति के अध्यक्ष हैं, जिसके समन्वयक बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी हैं। समिति के अन्य सदस्य अरुण ठाकुर, चेतन देसाई, विश्वरूप डे, निरंजन शाह और किशोर देवानी हैं।

सूत्रों के अनुसार आईपीएल के इतर मामलों के बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। (भाषा)