• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ढाका (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:39 IST)

बदला चुकाने को बेताब हैं द्रविड़

बदला चुकाने को बेताब हैं द्रविड़ -
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा उनकी टीम ने विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हार की समीक्षा की है वह बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बदला चुकाने के लिए बेताब है।

द्रविड़ ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी शेरे बांग्ला स्टेडियम में कल होने वाले पहले मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के किसी खास खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाएँगे, बल्कि पूरी टीम पर शिकंजा कसने की कोशिश करेंगे।

भारतीय कप्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा हम निश्चित तौर पर उनके सभी खिलाड़ियों के खेल की समीक्षा करेंगे। विश्व कप में उन्हें खेलते हुए देखने के बाद हमारे पास उनको लेकर कुछ जानकारी मौजूद है। मुझे लगता है कि इससे हमें मदद मिलनी चाहिए।

द्रविड़ ने इस पर सहमति नहीं जताई कि विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने वाली टीम के लिए बांग्लादेश दारा एक नई शुरुआत है।

उन्होंने कहा मीडिया इस तरह के शब्दों का उपयोग करना पसंद करता है। मैं किसी तरह की नई शुरुआत या अंत पर विश्वास नहीं करता।