गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. फ्लिंटॉफ ने खुद को फिट घोषित किया
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , मंगलवार, 30 जून 2009 (17:37 IST)

फ्लिंटॉफ ने खुद को फिट घोषित किया

Andrew Flintof England | फ्लिंटॉफ ने खुद को फिट घोषित किया
इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के लिए खुद को फिट घोषित किया है।

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5-0 से पराजित इंग्लैंड टीम के कप्तान फ्लिंटॉफ ने कहा कि वारविकशायर के खिलाफ इस सप्ताह तीन दिवसीय अभ्यास मैच के जरिये वह अपनी फिटनेस साबित कर देंगे।

उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को कार्डिफ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए फिट होना ही उनका पहला लक्ष्य है। फ्लिंटॉफ ने कहा घुटने के ऑपरेशन के बाद से पिछले आठ सप्ताह मैंने कड़ी मेहनत की है। अब मैं बीती बातों को पीछे छोड़ चुका हूँ।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस बरकरार रखते हुए अपने घुटने और एड़ी का भी पूरा खयाल रखना चाहता हूँ। मैं लंकाशायर के लिए तीन सप्ताह खेला है और गेंदबाजी के साथ रन भी बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि वारविकशायर के खिलाफ यह मैच मेरी तैयारी की अंतिम कड़ी होगा। मैंने दो चैम्पियनशिप मैच और तीन टी-20 मैच खेले हैं। आखिरी मैच मेरे लिए फॉर्म और फिटनेस साबित करने के लिए बहुत खास है।