Last Modified: लंदन (भाषा) ,
रविवार, 3 जून 2007 (12:23 IST)
फ्लिंटाफ ऑपरेशन के लिए तैयार
इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का टखने के आपरेशन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही श्रृंखला के आगे के मैचों में खेलना संदिग्ध है।
फ्लिंटाफ इस श्रृंखला के शुरूआती मैच नहीं खेल पाए थे और उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी थी, लेकिन आज अभ्यास सत्र के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी के टखने में सूजन आ गई, जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. निक पियर्स ने कहा फ्लिंटॉफ को पिछले दो दिन में कड़े फिटनेस परीक्षणों से गुजरना पड़ा। कल उनसे 30 मिनट तक गेंदबाजी कराई गई, लेकिन इससे उनके बाएँ टखने में दर्द शुरू हो गया।
उन्होंने कहा इंग्लैंड और लंकाशर की मेडिकल टीम से उपचार लेने के बावजूद फ्लिंटॉफ जब भी अपने पूरी क्षमता से गेंदबाजी करते हैं, तब उनके टखने में दर्द शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा इस कारण से उन्हें इस सप्ताहांत ऑपरेशन करना पड़ेगा।