Last Modified: सिडनी ,
बुधवार, 14 मार्च 2012 (22:50 IST)
फारेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल
FILE
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज पीटर फारेस्ट को हाल में संपन्न त्रिकोणीय वनडे सिरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह दी है।
26 वर्षीय फोरेस्ट जहां टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं वहीं शान मार्श. उस्मान ख्वाजा और फिलिप ह्यूज को बाहर कर दिया गया है। हाल में वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले डेविड हसी को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पिनर माइकल बीयर टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। वह मुख्य स्पिनर नाथन लियोन के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए है। विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के विकल्प के तौर पर मैथ्यू वेड को रखा गया है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इन्वेरेटिरी ने कहा राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज के बेहद महत्वपूर्ण दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हमारा मानना है कि पांच तेज गेंदबाजों, दो स्पिनरों और दो विकेटकीपरों की मौजूदगी में टीम के पास चोटिस खिलाड़ियों के लए विकल्प मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा ऐसी उम्मीद है कि नियमित कप्तान माइकल क्लार्क पिंडली की चोट से जल्द ही ठीक होकर बारबडोस में सात अप्रैल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
शेन वॉटसन अंतिम एकादश में वापसी करेंगे और तीसरे नवंबर पर मार्श की जगह उतरेंगे। युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की भी टीम में वापसी हुई है। चोट से जूझ रहे एक अन्य तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस के नाम पर विचार नहीं किया गया। (वार्ता)