मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पीसीबी ने जाँच के आदेश दिए

पाकिस्तान पीसीबी नसीम अशरफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने पीसीबी के चोटी के अधिकारियों के वित्तीय पैकेज से जुड़े अपूर्ण दस्तावेज नेशनल असेंबली को जमा कराने के मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

अशरफ ने कहा कि जाँच शुरू भी हो चुकी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि संसद को अपूर्ण दस्तावेज क्यों भेजे गए जबकि सीनियर अधिकारियों के वेतन और अन्य सुविधाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी भेजने का आग्रह किया गया था।

अपूर्ण रिपोर्ट भेजने पर असेंबली में काफी हाय-तौबा मची। पीसीबी के दस्तावेजों में कहा गया था कि मुख्य परिचालन अधिकारी को 38 हजार रुपए मूल वेतन दिया जा रहा है जबकि सच्‍चाई यह है कि वह बोर्ड से लगभग 60 हजार रूपए ले रहे हैं।

खेल मंत्री ने इसके बाद संसदीय जाँच कराने का वायदा किया। अशरफ ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और शुरूआती जाँच में पता चला है कि कुछ मामलों में सीनियर अधिकारियों के वेतन और भत्ते की विस्तृत जानकारी से जुड़े दस्तावेजों को दूसरा पृष्ठ संसद को नहीं भेजा गया।

अशरफ ने कहा कि बोर्ड के कुछ कर्मचारियों की गलती के कारण संसद सदस्यों को पहला पृष्ठ मिला लेकिन उन्हें दूसरा पृष्ठ नहीं मिल पाया और हम इसकी जाँच कर रहे हैं। हमारे पास किसी से भी छुपाने के लिए कुछ नहीं है। सूत्रों ने कहा है कि इस मामले में शामिल होने के कारण पहले ही दो कर्मचारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है।

इसके अलावा सीनियर एकाउंट्स अधिकारी ने भी दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया है। उसने बोर्ड से कहा है कि उसे बेहतर काम मिल गया है। संसद में चुने गए कुछ नवनिर्वाचित सदस्यों ने बोर्ड की कार्य-शैली की काफी आलोचना करते हुए क्रिकेट ढाँचे में बदलाव की माँग की है।