• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , शनिवार, 22 जनवरी 2011 (16:30 IST)

पीसीबी अख्तर की सुनवाई करे-कोर्ट

पीसीबी अख्तर की सुनवाई करे-कोर्ट -
तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की याचिका पर अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक नोटिस जारी किया है कि वे इस क्रिकेटर की अपील की जल्दी सुनवाई करे।

अख्तर ने बोर्ड की अपीली पंचाट द्वारा उन पर लगाए गए डेढ़ साल के प्रतिबंध और 70 लाख रुपए के जुर्माने को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी।

लाहौर उच्च न्यायालय ने अख्तर को अंतरिम राहत देते हुए उनका प्रतिबंध हटाते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भाग लेने की अनुमति दे दी थी।

इस गेंदबाज ने अपने वकील आबिद हसन मंटो के जरिये कल उच्च न्यायालय को बताया था कि पीसीबी की अपीली पंचाट इस तरह का जुर्माना नहीं देने का अधिकार नहीं रखती क्योंकि उनके कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। (भाषा)