पीटरसन और मूर्स मतभेद सुलझाएँ: हार्मिसन
इंग्लैंड के कद्दावर गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने अपने कप्तान केविन पीटरसन और कोच पीटर मूर्स से टीम हित में अपने आपसी मतभेद जल्द दूर कर लेने का अनुरोध किया है।पीटरसन और मूर्स के बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन को लेकर तीखे मतभेद पैदा हो गए हैं। दरअसल पीटरसन जिन खिलाड़ियों को अपने साथ इस दौरे पर ले जाना चाहते थे, मूर्स ने उनका विरोध कर दिया। इसी बात ने दोनों के बीच बड़ी खाई पैदा कर दी है।मगर हार्मिसन को यह बात नागवार गुजरी है। उन्होंने कहा कि पीटरसन और मूर्स को अपने मतभेद मिल बैठकर सुलझा लेने चाहिए क्योंकि उन्हें एक साथ मिलकर काम करना है। यह मुद्दा इंग्लैंड के क्रिकेट से जुड़ा है न कि पीटरसन अथवा मूर्स से।इस तेज गेंदबाज ने कहा कि दोनों के बीच सद्भाव न रहने पर टीम के बीच भी दरार बनने लगेगी। अगर दोनों के बीच कोई समस्या है तो उन्हें जल्द से जल्द उसे सुलझा लेना चाहिए। इस बीच पीटरसन ने भी स्थिति को नासाज बताते हुए कहा है कि इस मामले का निपटारा वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के पहले ही हो जाना चाहिए। हालाँकि मूर्स की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।