गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शनिवार, 25 अगस्त 2007 (21:43 IST)

पाक टीम भारत से बेहतर-यूनिस

पाक टीम भारत से बेहतर-यूनिस -
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान का मानना है कि उनकी टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत से बेहतर होगी।

नए कोच ज्योफ लॉसन के नेतृत्व में लाहौर में चल रहे अनुकूलन शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्वेंटी-20 विश्व कप में हम भारत से थोड़ा बेहतर होंगे। हमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

पाकिस्तान और भारत को स्कॉटलैंड के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। यूनिस ने यह भी साफ किया कि वह कुछ और साल अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे इंडियन क्रिकेट लीग में तभी खेलेंगे जब उन्हें धन की आवश्यकता होगी।