गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

न्यूजीलैंड की टवेंटी-20 विश्वकप संभावित टीम

न्यूजीलैंड की टवेंटी-20 विश्वकप संभावित टीम -
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले टवेंटी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बुधवार को अपनी 30 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी।

बुधवार को विश्वकप के लिए संभावित टीम घोषित करने की आखिरी तारीख थी। इन्हीं 30 संभावित खिलाड़ियों में से विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम 18 अगस्त तक चुनी जानी है।

प्रारंभिक टीम इस प्रकार हैः रोस टेलर (कप्तान), माइकल बेट्स, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, नील ब्रूम, डीन ब्राउनली, कोलिन डी ग्रांडहोम, एंड्रयू एलिस, डेनियल फ्लिन, जेम्स फ्रेंकलिन, मार्टिन गुप्टिल, रोनील हीरा, अनारू किचन, टॉम लाथम, ब्रैंडन मैकुलम, नाथन मैकुलम, पीटर मैकग्लेशन, एंडी मैके, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, तरण नेथूला, राब निकोल, जैकब ओरम, टिम साउदी, डेनियल विटोरी, नील वेग्नर, बी जे वॉटलिंग, केन विलियम्सन, ल्यूक वुडकाक और जॉर्ज वर्कर। (वार्ता)