गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:26 IST)

निम्बस ने प्रसारण अधिकार खरीदे

निम्बस ने प्रसारण अधिकार खरीदे -
निम्बस ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आयरलैंड और स्कॉटलैंड में होने वाले एकदिवसीय मैचों के प्रसारण अधिकार खरीद लिए।

निम्बस 26 जून से तीन जुलाई के बीच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए बीसीसीआई को उतनी ही राशि देगा, जितने में उसने जी टेलीविजन से करार किया था।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष और मार्केटिंग कमेटी के प्रमुख ललित मोदी ने कहा कि निम्बस 2 करोड़ 42 लाख डॉलर का भुगतान करने पर राजी हो गया है। उनके अनुसार जी टेलीविजन 28 मई तक इतनी राशि देने में असफल रहा था।

मोदी ने कहा कि निम्बस आयरलैंड और स्कॉटलैंड में होने वाले प्रत्येक मैच के लिए साठ लाख पाँच हजार डॉलर देने पर सहमत हो गया है, जो लगभग 257 करोड़ रुपए के करीब बैठता है।

भारतीय टीम आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 व 29 जून और एक जुलाई को, जबकि स्कॉटलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ तीन जुलाई को मैच खेलेगी।

मोदी ने इसके साथ ही कहा कि जी टेलीविजन के समझौते से हट जाने के बाद निम्बस को अधिकार सौंपे गए हैं। उन्होंने जी के हटने के बारे में कहा उन्होंने 28 मई की समय सीमा तक आधी राशि जमा नहीं की, इसलिए हमने आज जी को पत्र भेजकर उसका अनुबंध खत्म कर दिया।

मोदी ने कहा कि जी के साथ तटस्थ स्थानों पर खेले जाने वाले मैचों के लिए 2724 करोड़ रुपए में चार साल का करार किया गया था।

उन्होंने जी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वह समझौते से इसलिए हटा क्योंकि दूरदर्शन के साथ लाइव फीड बाँटने के लिए निम्बस ने भारत में होने वाले मैचों के लिए जितनी छूट की पेशकश की है, उतनी 'जी' को नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा 'जी' को भी उतनी ही छूट देने की पेशकश की ई थी लेकिन वह उन्हें मंजूर नहीं था। निम्बस कल एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ अफ्रो एशियाई कप के करार से हट गया था, जो अब ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएँगे।