धोनी का नाबाद शतक, भारत 6 विकेट से विजयी
विराट कोहली 9 रन से शतक चूके
भारत ने मेजबान बांग्लादेश को आइडिया त्रिकोणीय श्रृंखला में 6 विकेट से हरा दिया। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 101 और सुरेश रैना 51 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली का दुर्भाग्य रहा कि वे 9 रन से अपना शतक चूक गए। धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में श्रीलंका के साथ खेलने की संभावना प्रबल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। तमीम इकबाल (60), इमरुल हसन (70), मोहम्मद अशरफुल (29) के बाद मेहमुदुल्लाह के ताबड़तोड़ नाबाद 60 रनों की बदौलत भारत को यह मैच जीतने के लिए 297 रनों का कठिन लक्ष्य दिया। भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। भारतीय टीम की शुरुआत में विकेट गँवाकर बैकफुट पर आ गई थी। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (13) और गौतम गंभीर (18) जल्द ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद युवराजसिंह (1) भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके।
लेकिन इसके बाद कप्तान धोनी और विराट कोहली ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए जीत की नींव रखी। विराट कोहली केवल 9 रन से अपना शतक चूक गए। उन्हें शकीबुल हसन ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। धोनी और कोहली के बीच चौथे विकेट की भागीदारी में 152 रन जोड़े गए। बाद में धोनी ने नाबाद 101 (वनडे में सातवाँ शतक) और सुरेश रैना 51 (14वाँ वनडे अर्धशतक) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए भारत को 48वें ओवर में जीत दिला दी। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही। उसके सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और इमरुल कैस ने शुरुआती ओवर में भारतीय गेंदबाजों पर करारे प्रहार किए।तमीम इकबाल ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। तमीम और इमरुल ने पहले विकेट के लिए केवल 11 ओवरों में 80 रन जोड़ दिए। तमीम को श्रीसंथ ने गौतम गंभीर का हाथों कैच करवाया।इसके बाद मोहम्मद अशरफुल ने इमरुल के साथ दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 68 रनों की साझेदारी निभाई। अशरफुल 48 गेंदों पर 29 रन बनाने के बाद रवींद्र जड़ेजा का शिकार बने। दूसरे छोर पर इमरुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया।सकीब अल हसन दुर्भाग्यशाली रहे कि वे बिना खाता खोले रन आउट हो गए। डीप बाउंड्री से जहीर खान के सटीक थ्रो पर सकीब रन आउट हुए। इसके बाद 70 रन बनाकर इमरुल भी पैवेलियन लौट गए। आशीष नेहरा की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमाने से पहले इमरुल ने 100 गेंदों पर 70 रन बनाए। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (6) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और युवराजसिंह का शिकार बने।इसके बाद रकीबुल हसन और मेहमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया। रकीबुल हसन ने 32 रन बनाए और वे हरभजन की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद मेहमुदुल्लाह ने 45 गेंदों में 60 रन ठोंककर बांग्लादेश को 290 रनों के पार पहुँचाया। भारत की तरफ से रवींद्र जड़ेजा, युवराजसिंह, आशीष नेहरा, श्रीसंथ और हरभजनसिंह ने एक-एक विकेट लिया। (वेबदुनिया न्यूज)