Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
बुधवार, 15 जुलाई 2009 (10:09 IST)
द्रविड़ को मिला राजपूत का समर्थन
पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप में विजयी भारतीय टीम के कोच लालचंद राजपूत ने सितम्बर में श्रीलंका में होने वाली एकदिवसीय मैच की सिरीज के लिए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम में शामिल करने का चयनकर्ताओं से अनुरोध किया है।
राजपूत ने कहा है कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खासकर मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस का आक्रमण झेलने में द्रविड़ का अनुभव टीम के लिए काफी लाभदायक होगा।
एक खेल वेबसाइट से बातचीत में राजपूत ने कहा कि मुझे खुशी है कि के. श्रीकांत की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने द्रविड़ को संभावित 30 खिलाड़ियों में शामिल किया है। वे इसके काबिल भी हैं और व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि वर्ष 2007 में वनडे टीम से द्रविड़ को नहीं निकाला जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि स्पिन गेंदबाजों को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक द्रविड़ श्रीलंका की स्पिन वाली पिचों पर खतरनाक स्पिनरों मुरलीधरन और मेंडिस की धुनाई करने में भारतीय टीम के लिए बेशकीमती हथियार साबित होंगे।