1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कानपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

दोनों टीमों ने की नेट प्रैक्टिस

भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच नेट प्रैक्टिस
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए आज सुबह ग्रीन पार्क में नेट प्रैक्टिस की। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 की बढ़त ले चुका है।

इससे पहले दोनों टीमें कल शाम कानपुर के होटल लैंडमार्क पहुँची और आराम के बाद उन्होंने देर रात होटल के जिम में एक्सरसाइज की। जिम में पसीना बहाने वालों में भारत के श्रीसंथ और पीयूष चावला थे जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम के जैक्स कैलिस, मार्क बाउचर, नील मैकेन्जी और मखाया नतिनी ने व्यायाम किया।

आज सुबह पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रीन पार्क पहुँची और उसके खिलाड़ियों ने वहाँ जमकर प्रैक्टिस की। बाद में भारतीय टीम कप्तान अनिल कुंबले के नेतृत्व में स्टेडियम पहुँची और उसने भी कड़ा अभ्यास किया। ग्रीन पार्क स्टेडियम के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।