• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 9 जुलाई 2011 (20:46 IST)

दबाव दूर कर देते हैं सहवाग-गंभीर

दबाव दूर कर देते हैं सहवाग-गंभीर -
भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का साथ ‘तनाव दूर करने की दवा’ की तरह है क्योंकि वह अपने जोड़ीदार को बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करने में मदद करते हैं।

गंभीर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की एंकरिंग वाले टीवी शो की शूटिंग के लिए यहां आया हुए हैं। उन्होंने वह इंग्लैंड दौरे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा ही बेहतरीन रहता है। वह नैसर्गिक खेल खेलता है और अपने जोड़ीदार पर से दबाव ले लेता है जिससे उसे नैसर्गिक खेल खेलने में मदद मिलती है। (भाषा)