जूरी की रिपोर्ट से आईसीसी को राहत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की मौत के मामले में हत्या, मैच फिक्सिंग या भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिलने से गुरुवार को राहत की सांस ली है।वूल्मर वेस्ट इंडीज में हुए विश्व कप के दौरान किंग्सटन में होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे। इसके एक दिन पहले ही 1992 का चैंपियन पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रहे ऑयरलैंड से हार कर विश्व कप से बाहर हो गया था।जमैका में घटना की कोरोनर द्वारा छानबीन के बाद 11 सदस्यीय जूरी ने बुधवार को कहा कि उसे वूल्मर की मौत के मामले में अपराध के कोई सबूत नहीं मिले हैं।आईसीसी ने यहाँ जारी बयान में कहा कि जूरी के निष्कर्ष से वह राहत महसूस कर रही है।उसने कहा कि बेहतरीन खिलाड़ी और कोच वूल्मर की मौत से समूचे क्रिकेट जगत को दुख है। हम उनके परिजनों और मित्रों के प्रति पूरी संवेदना रखते हैं। उसने कहा कि इससे पहले जमैका पुलिस और आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई की जाँच में भी इस मामले में मैच फिक्सिंग या भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला था।