छेड़छाड़ के आरोप से पोमेरबाश निराश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश ने एक भारतीय अमेरिकी महिला के उन पर लगाए छेड़छाड़ के आरोपों को बकवास बताते हुए कहा कि वह इससे बेहद स्तब्ध और निराश हैं।एक ऑस्ट्रेलियन समाचार पत्र ने पोमेरबाश के हवाले से कहा कि मैं इस स्थिति में खुद को पाकर स्तब्ध हूं। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा कि ऐसा हो रहा है और मैं निराश हूं।इस सत्र में आरसीबी की ओर से एक भी मैच नहीं खेलने वाले पोमेरबाश को एक भारतीय अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ और उसके मंगेतर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। महिला का मंगेतर अस्पताल में भर्ती है। (भाषा)