बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 10 अक्टूबर 2011 (19:59 IST)

चौथे नंबर पर उतरकर भी खुश हैं पोंटिंग

चौथे नंबर पर उतरकर भी खुश हैं पोंटिंग -
FILE
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी जगह शॉन मार्श को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर भेजे जाने को दीर्घकालिक योजना बताते हुए कहा है कि वह खुद चौथे नंबर पर उतर कर भी खुश हैं।

पोंटिंग ने ऑस्स्ट्रेलियाई मीडिया से कहा नए कप्तान माइकल क्लार्क ने लंबे समय के लिए योजनाएं बनाई हैं जिनके तहत मार्श को तीसरे, मुझे चौथे, खुद क्लार्क को पांचवें और हसी को छठे नंबर पर उतरना है। मैं इससे खुश हूं।

उन्होंने कहा श्रीलंका में जो कुछ रणनीतिगत बदलाव किये गये थे वह बस आयी गयी बात नहीं थी1 यह बहुत सोचा समझा बदलाव था।
क्लार्क को लगता है कि नई लाइन अप के साथ कुछ समय तक खेला जा सकता है, इसलिए मैं वनडे में नंबर तीन और टेस्ट में नंबर चार पर खेलता रहूंगा।

पोंटिंग ने कहा जब मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया तो नंबर छह पर उतरता था। काफी समय तक बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष करता रहा लेकिन अब तो बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ता है। (वार्ता)