• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली (एजेंसियाँ) , गुरुवार, 14 जून 2007 (18:42 IST)

ग्राहम फोर्ड का नया दांव?

भारतीय कोच ग्राहम फोर्ड
भारतीय कोच मामले में एक आश्चर्यजनक मोड़ उस समय आया, जब दक्षिण अफ्रीकी मूल के ग्राहम फोर्ड ने यह खुलासा किया कि यदि बोर्ड उन्हें फिर से बुलाता है तो वे भारतीय टीम का कोच बनने पर विचार कर सकते हैं।

फोर्ड ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए तमाम रास्ते बंद नहीं किए हैं, लेकिन वे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहते।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने इस मामले में उन्हें सोचने का ज्यादा समय नहीं दिया और उन्हें पद स्वीकारने से पहले सभी मामलों पर विचार करना है।

फोर्ड ने कहा कि भारत के आयरलैंड और इंग्लैंड के कठिन दौरे से पहले उन्हें केवल 15 दिन का समय मिलता और वे अपनी साख पर शुरुआत में ही कोई दाग नहीं लगाना चाहते।

फोर्ड ने कहा कि वे अभी सभी मामलों पर नजर रख रहेगे और वे भारत के प्रस्ताव को स्वीकार भी कर सकते हैं।