गुल और रियाज की पाक टीम में वापसी
पाकिस्तान ने तेज गेंदबाजों उमर गुल और वहाब रियाज को श्रीलंका के खिलाफ 13 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली तीन टेस्टों की सिरीज के लिए टीम में वापस बुलाया है।बल्लेबाज उमर अकमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमेरिका में खेलता है क्योंकि सुरक्षा चिंताओं से विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है।टीम : इमरान फरहत, तौफिक उमर, मोहम्मद हफीज, यूनुस खान, मिस्बा उल हक (कप्तान), असद शफीक, अजहर अली, शोएब मलिक, अदनान अकमल, अब्दुल रहमान, सईद अजमल, वहाब रियाज, उमर गुल, ऐजाज चीमा और जुनैद खान। (वार्ता)