शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं वार्न: युवराज

आईपीएल 4
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न को आईपीएल में बेशक जुर्माने का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि वार्न खिलाड़ियों के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत हैं।

युवराज ने कहा कि वार्न एक लीजेंड हैं और एक महान स्पिनर भी हैं। साथ ही वह शानदार कप्तान भी हैं। हालांकि उन्हें अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन उन्होंने आईपील में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा दिया।

उन्होंने कहा कि वार्न एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। मैं जब भी उनसे मिलता हूं जरूर कुछ सीखता हूं। वह हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ऐसे शानदार क्रिकेटर को हम सलाम करते हैं। (वार्ता)