Last Modified: डरबन ,
मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (13:43 IST)
क्रोन्ये पर फिल्म बनी फिल्म का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत पूर्व कप्तान हांसी क्रोन्ये के जीवन पर बनी फिल्म 24 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शित होगी। फिल्म का निर्माण उनके भाई फ्रैंस क्रोन्ये ने किया है।
'हांसी' नाम की इस फिल्म को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के चार ब़ड़े शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित करने की योजना है।
फ्रैंस ने कहा कि अभी तक वितरण के अधिकार को लेकर किसी से भी अनुबंध नहीं किया है, लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से भी लोगों ने इस बारे में चर्चा की है। क्रोन्ये की जून 2002 में एक हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।