1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

क्रिकेट में नस्लभेद को जगह नहीं-आईसीसी

आईसीसी) नस्लवाद क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने सदस्य देशों को एकदम स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई स्थान नहीं है और इसके दोषियों को खेल से बाहर किया जाना चाहिए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सातवें और आखिरी एकदिवसीय मैच के दौरान दर्शकों के एक समूह द्वारा कथित नस्लभेदी व्यवहार पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा कि पारंपरिक रूप से क्रिकेट में नस्लवाद कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं रहा है।

स्पीड ने कहा कि उन्होंने मुंबई वनडे मैच में कुछ दर्शकों द्वारा कथित रूप से किए गए नस्लभेदी व्यवहार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का पक्ष जानने के लिए गुरुवार को फिर पत्र लिखा है।

स्पीड ने कहा कि हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मुम्बई में नस्लभेद टिप्पणी के दोषी दर्शकों को मैच के बीच में ही मैदान से बाहर कर दिया गया। हम ऐसे मामलों में ऐसी ही कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।