• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कानपुर (भाषा) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (14:52 IST)

क्रिकेटरों लिए विशेष कोष

क्रिकेटरों लिए विशेष कोष -
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ एक ऐसा अलग कोष बनाने पर विचार कर रहा है, जिससे प्रदेश के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों या उनके परिजनों को गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर आर्थिक सहायता दे कर मदद की जा सके।

संष के निदेशक ज्योति वाजपेयी ने बताया कि हाल ही में आगरा में हुई संघ की बैठक की कार्यसमिति में इस प्रस्ताव पर विचार किया गया और इसे हरी झंडी मिल गई।

उन्होंने बताया कि बैठक में संघ के कुछ सदस्यों ने प्रदेश के की तरफ से प्रथम श्रेणी में क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों और उनके परिजनों के गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव रखा, जिसे औपचारिक तौर पर सहमति दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान शशिकांत का पुत्र तुषार जो खुद अंडर 15 क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है और गंभीर रूप से बीमार है। उसे एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव आया था, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया है।

इस तरह से अन्य क्रिकेटर के भी बीमार पड़ने पर संघ मदद के लिए आगे आएगा।