पाकिस्तान के आतिशी आलराउंडर शाहिद आफरीदी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज की अपनी पुरानी भूमिका में लौटने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
आफरीदी को लगता है कि इस क्रम पर वे अधिक खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले कुछ महीनों से आफरीदी को बल्लेबाजी क्रम में खिसकाकर नीचे कर दिया गया और उन्हें केवल ट्वेंटी-20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करने का अवसर दिया गया, जिसमें उन्होंने 30 रन जुटाए थे।
आफरीदी ने कहा मैंने अपने कप्तान और कोच को बताया कि टीम यदि चाहे तो मैं पारी की शुरुआत करना चाहता हूँ, लेकिन यदि उन्हें महसूस होता है कि टीम की जरूरतें मेरे निचले क्रम में खेलने से पूरी होती हैं तो मुझे निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में कोई समस्या नहीं है।