1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (17:13 IST)

ऑपरेशन कराएंगे मोहम्मद हफीज

पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज
पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज छाती पर हुए फोड़े को निकलवाने के लिए ऑपरेशन कराएंगे। इसी फोड़े की वजह से वह पाकिस्तान में चल रही राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप नहीं खेल पा रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सिरीज में चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले हफीज फैसलाबाद वोल्व्ज टीम का हिस्सा नहीं हैं।

बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘ हफीज के सीने पर फोड़ा हो गया है जिसका ऑपरेशन कराना होगा। अगले कुछ महीने में पाकिस्तानी टीम को काफी क्रिकेट खेलना है लिहाजा सर्जरी कराने का फैसला किया।’’ (भाषा)