इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सिरीज के एक टेस्ट के दौरान अंपायर अलीम डार ने दिलचस्प अंदाज में कैच लपका। खिलाड़ी, कमेंटेटर और दर्शक अलीम के इस फनी कैच पर अपनी हंसी न रोक पाए।
दरअसल इंग्लैंड की पारी के दौरान ओवर समाप्ति के बाद गेंदबाज ने गेंद अंपायर की तरफ उछाली। डार ने अपने दोनों हाथ कमर के पीछे लेकर गेंद को पकड़ा। कमेंटेटर ने उनके इस अंदाज पर खूब चुटकी ली।