• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. एशेज में अलीम डार का फनी कैच
Written By WD

एशेज में अलीम डार का फनी कैच

अलीम डार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सिरीज के एक टेस्ट के दौरान अंपायर अलीम डार ने दिलचस्प अंदाज में कैच लपका। खिलाड़ी, कमेंटेटर और दर्शक अलीम के इस फनी कैच पर अपनी हंसी न रोक पाए।

दरअसल इंग्लैंड की पारी के दौरान ओवर समाप्ति के बाद गेंदबाज ने गेंद अंपायर की तरफ उछाली। डार ने अपने दोनों हाथ कमर के पीछे लेकर गेंद को पकड़ा। कमेंटेटर ने उनके इस अंदाज पर खूब चुटकी ली।

देखिए अलीम डार का कैच