शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 7 जून 2014 (14:32 IST)

एमसीए ने सीसीआई को कारण बताओ नोटिस भेजा

मुंबई क्रिकेट संघ
FILE
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

नोटिस में पूछा गया है कि एमसीए की अनुमति लिए बिना सीसीआई के आईपीएल एलिमिनेटर की मेजबानी करने के कारण उनका स्थानीय टूर्नामेंट में खेलने का लाइसेंस रद्द क्यों नहीं कर दिया जाए?

एमसीए सूत्रों ने कहा कि हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया है कि एमसीए द्वारा आयोजित स्थानीय टूर्नामेंट में उनके खेलने का लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए?

बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाई सीसीआई ने 28 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल-7 एलिमिनेटर की मेजबानी की थी, जो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने सारे मैच चेन्नई को दे दिए थे। (भाषा)