Last Modified: सिडनी ,
रविवार, 2 दिसंबर 2007 (19:48 IST)
एडक गिलक्रिस्ट का सकारात्मक रुख
ऑस्ट्रेलिया के बाएँ हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और खिलाड़ियों के बीच संभावित टकराव की खबर से इनकार करते हुए कहा कि खिलाड़ी बोर्ड की बात मानेंगे।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि हम यहाँ विरोध नहीं कर रहें हैं। यह खिलाड़ियों के लिए एक नया अवसर है तथा यह काफी रोमांचक है और मैं जानता हूँ कि सीए भी इसको मान्यता दे रहा है।
ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने गिलक्रिस्ट के हवाले से कहा कि हम सीए के साथ अपने अनुबंध से बंधे हुए हैं। वे हमारे मालिक हैं और यह बिल्कुल साफ है। हम नियमों से बंधे हुए हैं और हम उन नियमों को तोड़ने नहीं जा रहें हैं।
उन्होंने कहा कि वह उस पत्र को नहीं देखें हैं जिससे खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच टकराव पैदा हुआ। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक दोराहे पर खड़ी है।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैंने सीए का वह पत्र नहीं देखा है जिसमें खिलाडियों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई है। यह तो बिल्कुल सही बात है कि सीए अपने नियम कानून से अवगत करा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास आईपीएल में खेलने का अवसर आता है तो हम खेलेंगे लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या देश की कीमत पर नहीं होगा।