उप-कप्तानी छोड़ना सही फैसला- कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने राष्ट्रीय टीम के उप-कप्तान पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले को सही करार दिया, लेकिन साथ ही कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।कैलिस और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी गैराल्ड मजोला के बीच जोहानसबर्ग में दूसरी बैठक के बाद सीएसए ने यह घोषणा की।कैलिस ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए टीम में न चुने जाने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तब कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट से जुड़े रहने के बारे में भी वह विचार करेंगे।उनकी प्रतिक्रिया ने विवाद पैदा कर दिया। मार्क बॉउचर ने जहाँ खुले आम उनका समर्थन किया, वहीं एक अन्य खिलाड़ी एंड्रयू हॉल ने राष्ट्रीय टीम से इस्तीफा दे दिया। कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी कहा कि टीम को ट्वेंटी-20 विश्व कप में कैलिस की कमी खलेगी।मजोला ने बयान में कहा कि कैलिस ने दो साल पहले इस आधार पर उप कप्तानी स्वीकार की थी कि वह देखेंगे कि इस अतिरिक्त जिम्मेदारी का वह कैसे लुत्फ उठा रहे हैं और वह सही समय पर इसकी समीक्षा करेंगे।उन्होंने कहा कि जैक्स ने अब अपने खेल पर ध्यान देने का फैसला किया है। हमने उनका फैसला स्वीकार कर लिया है। अब हम चयनकर्ताओं, राष्ट्रीय कोच और कप्तान की सलाह पर नए उप कप्तान के चयन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। कैलिस ने अपने बयान में कहा कि वह अब भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के प्रति समर्पित हैं।