शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. इस रिकॉर्ड से चूकीं मिताली राज
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 24 जुलाई 2017 (00:05 IST)

इस रिकॉर्ड से चूकीं मिताली राज

इस रिकॉर्ड से चूकीं मिताली राज - इस रिकॉर्ड से चूकीं मिताली राज
लंदन। भारतीय कप्तान मिताली राज महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मामूली अंतर से टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बनने से चूक गईं। 
 
मिताली इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 17 रन बनाकर रन आउट हो गईं जिससे नौ मैचों में उनके रनों की संख्या 409 रह गयी। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने इस मैच में 23 रन बनाये जिससे उनके रनों की संख्या 410 पहुंच गई। इस तरह मिताली और ब्यूमोंट के बीच मात्र एक रन का फैसला रहा।
 
मिताली के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा। उन्होंने विश्वकप में 1000 रन भी पूरे किए। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। उनके नाम विश्वकप में अब 1139 रन हो गए हैं। मिताली ने टूर्नामेंट के दौरान अपने करियर में 6000 रन भी पूरे किए और वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हार पर मिताली राज बोली, हम दबाव में आ गए