सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. इंडीज की जीत में सिमन्स, सैमुअल्स चमके
Written By भाषा
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2011 (00:22 IST)

इंडीज की जीत में सिमन्स, सैमुअल्स चमके

West Indies, Bangladesh, ODI Series | इंडीज की जीत में सिमन्स, सैमुअल्स चमके
लेंडल सिमन्स के पहले शतक और मलरेन सैमुअल्स के आलराउंड प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बांग्लादेश 40 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 298 रन बनाए।

'मैन आफ द मैच' चुने गए सलामी बल्लेबाज सिमन्स ने 124 गेंद पर दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से 122 रन बनाए। उन्होंने एड्रियन बराथ (21) के साथ 67 और फिर मलरेन सैमुअल्स (71) के साथ 150 रन की साझेदारी की। बराथ को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर होना पड़ा था।

बांग्लादेश शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर नईम इस्लाम (52), पूर्व कप्तान साकिब अल हसन (नाबाद 67) और इमुरूल कायेस (42) के उपयोगी योगदान के बावजूद सात विकेट पर 258 रन ही बना पाया। सैमुअल्स ने दस ओवर में 42 रन देकर दो विकेट भी लिए।

उनके अलावा रवि रामपाल और आंद्रे रसेल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। नईम ने 82 गेंद की अपनी पारी के दौरान तमीम इकबाल (21) के साथ पहले विकेट के लिए 44 और कायेस के साथ 78 रन की साझेदारी की। लेकिन लगातार तीन ओवर में नईम, मोहम्मद अशरफुल और कायेस के विकेट गंवाने से बांग्लादेश दबाव में आ गया।

कप्तान मुशफिकर रहीम (21) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाए। आलोक कपाली (20) ने साकिब का कुछ देर तक साथ दिया लेकिन रन रेट काफी बढ़ गया था और इंहीज की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी। साकिब ने 58 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

सैमुअल्स भी इसी ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 78 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए। वेस्टइंडीज ने अंतिम आठ ओवर में 74 रन जोड़े जिसमें कीरोन पोलार्ड के 25 गेंद पर 41 रन डेरेन ब्रावो के 19 गेंद पर 20 रन शामिल हैं।

पहली बार वनडे श्रृंखला में कप्तानी कर रहे बांग्लादेश के मुशफिकर रहीम ने सात गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन इनमें से कोई भी सिमन्स और सैमुअल्स पर दबाव नहीं बना पाया।

ऑलराउंडर डेरेन सैमी के पेट खराब होने के कारण बाहर होने के बाद विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने इस मैच में वेस्टइंडीज की अगुआई की। (भाषा)