Last Modified: बेंगलुरू ,
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (12:08 IST)
इंडिया...इंडिया... इंडिया..कुंबले
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि भारत इस बार क्रिकेट विश्वकप जीत सकता है।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुंबले ने यहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पाँच विश्वकप और दो अभ्यास मैचों के लिए तैयार होने की घोषणा करते हुए कहा 'मेरा सारा समर्थन और भरोसा सिर्फ भारत के लिए है। इस टीम में सही संतुलन है और यह अच्छी फार्म में है।
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा 'हालाँकि दो या तीन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर थोड़ी चिंता है और मुझे लगता है कि यह मुद्दा सुलझ जाएगा क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है। यदि वे इन मुद्दों पर काबू पा लेते हैं और सही समय पर अपने प्रदर्शन के चरम पर पहुँच जाते हैं तो मुझे विश्वास हे कि भारत विश्वकप जीत सकता है।
टीम के संयोजन के बारे में पूछने पर कुंबले ने कहा 'मुझे लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। यदि सब फिट रहते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो उन्हें फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। (वार्ता)