गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:28 IST)

इंजमाम के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह

इंजमाम के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह -
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भविष्य को लेकर अनिश्चितता अब भी बरकरार है।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय चयन समिति से 30 खिलाड़ियों की सूची देने को कहा है जिनमें से 20 को एक जुलाई से नया केंद्रीय अनुबंध दिया जाएगा।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नकमी ने कहा कि अगर चयनकर्ता इंजमाम को चुनते हैं तो उन्हें भी अनुबंध दिया जाएगा।

नकमी ने कहा अगर चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए अंतिम खिलाड़ियों में इंजमाम शामिल रहे तो निश्चित तौर पर उन्हें भी केंद्रीय अनुबंध दिया जाएगा।

उन्होंने कहा चयनकर्ता हमें कम से कम 30 नाम देंगे और इसके बाद हम नए अनुबंधों के लिए सर्वश्रेष्ठ 20 नाम चुनेंगे।

उन्होंने बताया कि नए अनुबंधों को 16 जून को भुरबान में होने वाली बोर्ड की तदर्थ समिति की बैठक में स्वीकार कर लिया जाएगा और यह एक जुलाई से लागू होंगे।

विश्व कप के पहले दौर से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद इंजमाम ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और कप्तानी छोड़ दी थी। हालाँकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलते रहने की इच्छा जताई थी।