• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मैनचेस्टर , रविवार, 10 जुलाई 2011 (09:36 IST)

इंग्लैंड ने मैच के साथ ही श्रृंखला जीती

इंग्लैंड ने मैच के साथ ही श्रृंखला जीती -
इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 16 रन से हराकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 10 गेंद शेष रहते 252 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक ने श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 62 रन बनाने वाले एंजेलो मैथ्यूज को आउट करने के बाद लसिथ मलिंगा को बोल्ड करके इंग्लैंड को जीत दिलाई।

श्रीलंका ने अपने अंतिम चार विकेट सिर्फ सात रन जोड़कर गंवाये। तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनैन ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये। मेहमान टीम की ओर से मैथ्यूज के अलावा दिनेश चांदीमल (54), पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (48) और जीवन मेंडिस (48) ने भी उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

इससे पहले सूरज रणदीव के पांच विकेट की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 268 रन के स्कोर पर रोक दिया। ऑफ स्पिनर रणदीव ने अपने कैरियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए।

चोटिल सुरंगा लकमल की जगह टीम में शामिल किए गए दम्मिका प्रसाद ने भी प्रभावित किया और छह ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने खराब मौसम के बावजूद टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

क्रेग कीस्वेटर (43) और कुक (31) ने पहले विकेट के लिए 85 रन की भागीदारी की। इंग्लैंड ने पहला विकेट कुक के रूप में गंवाया, लेकिन इसके बाद 19 गेंद में 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए, जिसके बाद ट्राफ और मोर्गन ने पारी को संभाला। जोनाथन ट्राट (72) और इयोन मोर्गन (57) ने चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी निभाई। (भाषा)