• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आयरलैंड के खिलाफ अफरीदी उपलब्ध

शाहिद अफरीदी
FILE
पाकिस्तान के एक दिवसीय क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की वनडे श्रृंखला में उपलब्ध रहेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज से लौटने के बाद टीम प्रबंधन के बारे में बयानबाजी करने के लिए अफरीदी को नोटिस जारी किया था।

अफरीदी ने इन रिपोर्टो को भी खारिज किया कि उनके मुख्य कोच वकार यूनुस के साथ चयन मामलों में गंभीर मतभेद थे। पीसीबी ने संकेत दिया है कि वह उसी टीम को आयरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए भेज सकता है, जो वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला खेल रही है।

लेकिन अफरीदी ने कहा कि वह आयरलैंड के खिलाफ खेलने के इच्छुक हैं और वह इसी समय में हैंपशर के लिए कांउटी खेलने इंग्लैंड में होंगे। यह ऑलराउंडर हैंपशायर के लिए ट्वेंटी-20 मैच खेलेगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर भी खेल रहे हैं।

उन्होंने हालांकि कहा कि श्रृंखला में उनके भविष्य पर फैसला पीसीबी ही करेगा। अफरीदी ने कहा मैंने अपने जवाब में साफ कर दिया है कि मेरी किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाने और आचार संहिता का उल्लघंन करने की कोई इच्छा नहीं थी।

उन्होंने कहा मैंने पीसीबी को समझाने की कोशिश की है कि यह टिप्पणी बिलकुल साधारण थी, जिसमें मैंने टीम के हित की बात की थी। मैं इस श्रृंखला में खेलकर खुश हूंगा लेकिन मेरे चयन पर फैसला करना बोर्ड का काम है। हालांकि पीसीबी ने उनके शामिल किये जाने पर फैसला नहीं किया है।

पीसीबी अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा हम इस मामले पर फैसला करने के लिए टीम मैनेजर इंतिखाब आलम की वेस्टइंडीज दौरे की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। (भाषा)