1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (19:16 IST)

आईसीसी ने शोएब से पूछताछ की

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी पाकिस्तान शोएब अख्तर मैच फिक्सिंग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों के संबंध में उनसे पूछताछ की है।

उल्लेखनीय है कि बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण शोएब पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाँच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रतिबंध लगने के बाद शोएब ने पिछले सप्ताह एक टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में दावा किया था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरों में सट्टेबाजों ने क्षमता से हल्का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें पैसे देने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

सूत्रों के अनुसार आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक एंव सुरक्षा इकाई के एलन पीकाक ने रविवार को शोएब और कुछ अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछताछ की। इस बारे में आगे की कार्रवाई के लिए पीकाक अपनी सिफारिशें आईसीसी को भेजेंगे।

एसीएसयू के पाकिस्तान में प्रतिनिधि सेवानिवृत कर्नल नुरूद्दीन ख्वाजा ने जाँच में पीकाक का सहयोग किया। समाचार-पत्र 'डान' की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी जाँचकर्ताओं ने पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान यूनुस खान और तेज गेंदबाज उमर गुल से भी पूछताछ की।