Last Modified: दुबई (भाषा) ,
रविवार, 3 जून 2007 (12:20 IST)
आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवगठित क्रिकेट समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई, जिसमें क्रिकेट का व्यस्त कार्यक्रम और गेंद से छेड़छाड़ का मुद्दा ही चर्चा का मुख्य केंद्र रहेगा।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की खेलने की परिस्थितियाँ ग्लू पिच का इस्तेमाल और टीवी अंपायरों की सलाह लेने जैसे मुद्दों पर इसमें चर्चा की जाएगी।
हाल के दिनों में खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम का मामले ने काफी तूल पकड़ा है। समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की संख्या और इसके स्तर के बारे में सोच विचार करेगी।
पिछले साल नवंबर में मुंबई में हुई बैठक में कार्यकारी बोर्ड ने गेंद से छेड़छाड़ का मामले पर चर्चा की थी और अगस्त में हुए ओवल टेस्ट विवाद के बाद क्रिकेट समिति से इसकी समीक्षा की माँग की थी।