1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , बुधवार, 28 जनवरी 2009 (15:21 IST)

आईपीएल में नहीं खेलेंगे ब्रॉड

आईपीएल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस ने कहा यह खिलाड़ियों के साथ हमारे लिए भी अच्छा मौका है। इस सत्र में ट्वेंटी-20 विश्व कप और एशेज जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट सामने हैं। स्टुअर्ट ने इसी वजह से यह फैसला लिया है, जिसका हम सम्मान करते हैं।

उन्होंने 'द गार्डियन' से कहा ‍कि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। हम इसे काफी अहम टूर्नामेंट मानते हैं। आगामी सत्र के लिए खिलाड़ी अलग-अलग तरीकों से तैयारी करेंगे। स्टुअर्ट ने यह तरीका चुना है, जबकि दूसरों ने कुछ और चुना होगा।

बीसीसीआई और ईसीबी के बीच हुए समझौते के तहत इंग्लैंड के क्रिकेटर इस साल और अगले साल कम से कम तीन सप्ताह तक आईपीएल में खेलेंगे। एलेस्टेयर कुक, एंड्रयू स्ट्रास, मैट प्रायर, टिम एम्बरोज और माइकल वॉन के बाद ब्राड इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है।